Friday, February 11, 2011

Missing you :(



He is traveling, and I am missing him a lot.
Every breathe seems stuck somewhere, every minute is so long.
My work is my passion, never realized, how quietly, he replaced my passion by "himself" and made me passionate about him.
His love, his care, his arms around me, his forgetfulness, his stupidities, his intellectual talks, our small fights, his walking bare foot in the house, his crazy love for Rice, his smile, he insisting me to watch those English flicks (which I resist all the time) Uff.... all is missed by me with every passing moment.
He has created a vacuum in me, which only he can fill.

I miss you Babu....

भूले भूलती नही
बस साया-सा साथ चलती रहती हैं
आंखों की नमी कभी
कभी साँस -सी साथ चलती रहती है


तुम्हारी याद
कभी ख़त्म नही होती
बस एक...और एक...और एक...
जुड़ती-सी रहती है

सर्दी में आग हो जैसे
कोहरे के पार देखने की चाह हो जैसे
गुड की डली-सी मुह में घुल जाए जैसे
तुम्हरी याद...
उफ़!! तुम्हारी हथेली की गर्माहट जैसी

सूखे पत्तों की आवाज़-सी
बेरंग घास-सी
रूठी हुई फिजा हो जैसे
तुम्हारी याद...
मटमैला आसमान हो जैसे

कड़ी धुप में तपती अंतहीन सड़क-सी
पानी की बे-इन्तेहा तड़प-सी
सूखे होठो पर लावारिस मुस्कान हो जैसे
तुम्हारी याद...
मुझसे ही परेशान हो जैसे

इन्द्रधनुष-सी सतरंगी
महकी-महकी, चहकी-चहकी
एक नई स्फूर्ती का आलींगन
तुम्हारी याद...
मुझ में भर देती है हर पल नया जीवन

हर मौसम में नया रंग दिखाती है
मुझे भी समय के साथ ढलना सिखाती है
तुम्हारी याद...
तुमसे अच्छी तो तुम्हरी याद है
तुम नही आते
पर तुम्हारी याद बहुत आती है

3 comments:

  1. सर्दी में आग हो जैसे
    कोहरे के पार देखने की चाह हो जैसे
    गुड की डली-सी मुह में घुल जाए जैसे
    तुम्हरी याद...
    उफ़!! तुम्हारी हथेली की गर्माहट जैसी

    बहुत अच्छी रचना है |

    ReplyDelete

Followers